(महासमुंद) महासमुंद में 18 अक्टूबर को जिला स्तरीय किसान मेला

  • 17-Oct-25 01:58 AM

महासमुंद, 17 अक्टूबर (आरएनएस)। रजत जयंती वर्ष 2025-26 के अवसर पर जिले में कृषि विकास को बढ़ावा देने के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला 18 अक्टूबर 2025 को डॉ. भीमराव अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन, संजय कानन के पास, बागबाहरा रोड, महासमुंद में आयोजित होगा। आयोजन एक्सटेंशन रिफाम्र्स आत्मा योजना के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसमें समवर्गीय विभागों और कृषि विज्ञान केन्द्र, महासमुंद का सहयोग रहेगा। इस किसान मेले का मुख्य उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, विभागीय योजनाओं और नवाचारों से जोडऩा है। मेले में किसानों को नई तकनीकें, वैज्ञानिक खेती के तरीके, और बेहतर उत्पादन के लिए अपनाई जा सकने वाली नवीन विधियों की जानकारी दी जाएगी। आयोजकों ने बताया कि मेला किसानों के लिए सीखने और अनुभव साझा करने का बड़ा मंच साबित होगा। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाए जाएंगे। जिनमें फसल प्रबंधन, पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन, जैविक खेती, और कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके अलावा उत्कृष्ट उत्पादों और सह-उत्पादों का प्रदर्शन भी किया जाएगा, जिससे किसानों को बाजार की मांग और वैल्यू एडिशन की जानकारी मिलेगी। कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों द्वारा मृदा परीक्षण, बीज चयन, जल संरक्षण तकनीक, और फसल विविधिकरण जैसे विषयों पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। वहीं, आत्मा योजना के अंतर्गत किसानों को राज्य और केंद्र सरकार की कृषि आधारित योजनाओं और अनुदानों की जानकारी भी दी जाएगी। आयोजकों के अनुसार, इस मेले में जिले के सैकड़ों किसान शामिल होंगे। साथ ही आसपास के ब्लॉकों से भी कृषक प्रतिनिधि पहुंचेंगे। कृषि विभाग के अधिकारी, वैज्ञानिक और निजी क्षेत्र के कृषि उद्यमी भी कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान किसानों की समस्याओं और सुझावों को भी सुना जाएगा, ताकि नीतियों और योजनाओं को और प्रभावी बनाया जा सके। कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के आयोजन ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में सहायक होते हैं। किसानों को नई तकनीकें अपनाने, बाजार की मांग समझने और कृषि को अधिक लाभकारी व्यवसाय बनाने की दिशा में प्रेरणा मिलती है।
त्रिपाठी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment