(महासमुंद) युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान: संयुक्त दल के लिए विभिन्न स्थानों पर अभियान का किया आयोजन

  • 22-Apr-25 01:04 AM

महासमुंद, 22 अप्रैल (आरएनएस)। राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जारी एसओपी के तहत जिले में नशे में लिप्त बच्चों के चिन्हांकन, संरक्षण एवं पुनर्वास हेतु युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान का सोमवार को सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
यह अभियान चरणबद्ध रूप से जिले के प्रमुख बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौक-चौराहो एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर संचालित किया गया, जहाँ अक्सर नशे के कारोबार एवं सेवन की घटनाएं सामने आती हैं। अभियान में प्रमुख रूप से खाद्य एवं औषधि विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड लाइन, जिला नोडल कोटपा शामिल रहे।
 अभियान के तहत गठित संयुक्त दल ने पास-पड़ोस के क्षेत्र, वेटिंग हॉल, बस अड्डे व चौराहों पर सघन निरीक्षण कर नशे की आपूर्ति करने वाले स्रोतों पर कड़ी नजऱ रखी। साथ ही, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर तुरंत जाँच-पड़ताल कर नशीली दवाओं के सेवन के प्रमाण एकत्रित किए।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment