
(महासमुंद) राज्यपाल बनाए जाने की अटकलों पर डॉ. रमन सिंह ने कहा छत्तीसगढ़ छोडऩे की इच्छा नहीं
- 29-Sep-25 04:00 AM
- 0
- 0
महासमुंद, 29 सितंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष *डॉ. रमन सिंह* ने राज्यपाल बनाए जाने की अटकलों के बीच अपनी भावनाएं सार्वजनिक रूप से जाहिर की हैं। महासमुंद में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, > "मुझे राज्यपाल बनाकर छत्तीसगढ़ से विदा क्यों करना चाहते हो? छत्तीसगढ़ ही मेरी जिंदगी है, मैं यहीं रहना चाहता हूं।" डॉ. रमन सिंह यह बात *विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा* के जन्मदिन अवसर पर आयोजित *महारूद्राभिषेक कार्यक्रम* में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कही। हालांकि उन्होंने यह टिप्पणी हल्के-फुल्के अंदाज़ में की, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे एक स्पष्ट संकेत माना जा रहा है कि वे सक्रिय राजनीति से अभी संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं। प्तप्तप्त महाराष्ट्र के घटनाक्रम के बाद अटकलें तेज गौरतलब है कि हाल ही में *महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन* के इस्तीफे के बाद कई मीडिया रिपोट्र्स में यह चर्चा उठी थी कि डॉ. रमन सिंह को नया राज्यपाल बनाया जा सकता है। इसी संदर्भ में उनसे सवाल पूछे गए थे, जिन पर उन्होंने यह जवाब दिया। प्तप्तप्त भाजपा नेतृत्व को भेजा गया संकेत? राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि डॉ. रमन सिंह का यह बयान भले ही हल्के अंदाज़ में दिया गया हो, लेकिन इसके माध्यम से उन्होंने यह संदेश साफ कर दिया है कि वे छत्तीसगढ़ की राजनीति में सक्रिय रहना चाहते हैं। इसे भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के लिए भी एक संकेत माना जा रहा है।
०
Related Articles
Comments
- No Comments...