
(महासमुंद) वंशज नशीने ने राज्य स्तरीय शालेय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया
- 29-Oct-23 10:32 AM
- 0
- 0
महासमुंद, 29 अक्टूबर (आरएनएस)। वाइडनर स्कूल के छात्र वंशज नशीने ने राज्य स्तरीय शालेय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में लगातार तीसरी बार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुन: गोल्ड मेडल प्राप्त किया वे अपना प्रशिक्षण अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक कालवा राजेश्वर राव व अंतर्राष्ट्रीय कोच राधा राव से ले रहे है पूर्व मे भी राष्ट्रीय स्तर पे खेल चुके वंशज नशीने की इस उपलब्धि मे शाला प्रमुख फादर थॉमस टीसी, व शाला परिवार की और से बधाई दी गई व उनके उज्वल भविष्य की कामना की गई।

00
Related Articles
Comments
- No Comments...