(महासमुंद) व्यय प्रेक्षक एवं ने किया अंतर्राज्यीय और अंतरजिला एसएसटी चेक पोस्ट का निरीक्षण
- 23-Oct-23 09:37 AM
- 0
- 0
० मार्ग में गुजरने वाले सभी संदिग्ध परिवहन और अवैध निकासी का सतत निगरानी करने के दिए निर्देश
महासमुंद 23 अक्टूबर (आरएनएस)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा महासमुंद और खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री निलेश राउतकर एवं बसना, सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक योगेश कुमार शर्मा ने जिले के पांच चेक पोस्टों का औचक निरीक्षण किया। राउतकर ने खल्लारी विधानसभा अंतर्गत अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट टेमरी और नर्रा तथा अंतरजिला चेक पोस्ट चोरभ_ी का निरीक्षण किया। वहीं श्री योगेश कुमार शर्मा द्वारा बसना विधानसभा के अंतरजिला चेक पोस्ट किशनपुर एवं पलसापाली चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने यहां तैनात एसएसटी टीम से जानकारी लेकर संधारित पंजी का अवलोकन भी किया। उन्होंने 24 घंटे सतत निगरानी के निर्देश दिए और किसी भी तरह के अवैध परिवहन और निकासी पर कड़ी नजर रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी बागबाहरा सृष्टि चन्द्राकर, उप पुलिस अधीक्षक डॉ यूलंडन यॉर्क, लाइजनिंग अधिकारी एवं उप वनमण्डलाधिकारी अब्दुल वहीद खान, नायब तहसीलदार बागबाहरा डी हरीश, के हमराह एस एस टी टेमरी, नर्रा व चोरभटठी की टीम मौजूद थी। वहीं श्री शर्मा के साथ अपर कलेक्टर एवं बसना रिटर्निंग ऑफिसर श्री दुर्गेश वर्मा एवं सरायपाली रिटर्निंग ऑफिसर श्री ओंकारेश्वर सिंह मौजूद थे।
इस दौरान व्यय प्रेक्षक श्री राउतकर एवं श्री शर्मा ने इन चेकपोस्ट में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत की जा रही कार्यवाही का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों चेक पोस्ट अब तक की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मार्ग से गुजरने वाली सभी वाहनों का अनिवार्य रूप से जांच करने के निर्देश दिए। जिससे कि निर्वाचन के दौरान अवैध रूप से नगदी, शराब अथवा अन्य कोई भी सामान जो कि मतदाओं को प्रलोभन के लिए दिया जा सकता है उसकी रोकथाम सुनिश्चित की जा सकती है। टेमरी चेक पोस्ट महासमुंद से नुआपाड़ा जाने वाली सड़क मार्ग पर तथा नर्रा चेकपोस्ट कोमाखान से नुआपाड़ा जाने वाली सड़क मार्ग पर स्थित है। जबकि ग्राम चोरभट्टी में निर्मित चेक पोस्ट महासमुद व गरियाबंद जिले की सीमा पर है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक के निर्देश पर जिले में 21 चेक पोस्ट बनाए गए हैं जिसमें स्थैतिक निगरानी टीम 24 घंटे निगरानी कर रही है। जिले में अभी तक बड़ी मात्रा में शराब और अन्य सामग्री जप्त की गई है। तत्पश्चात श्री शर्मा ने दोनों विधानसभा के लिए नियुक्त स्थैतिक निगरानी टीम, उडऩदस्ता टीम एवं बैंक के अधिकारियों से चर्चा कर जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।
००००
Related Articles
Comments
- No Comments...