(महासमुंद) सागुनढ़ाप खरीदी केंद्र में सामने आया बोगस धान खरीदी का मामला

  • 01-Oct-25 10:21 AM

0 किसानों ने लगाए गंभीर आरोप
महासमुंद, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लॉक अंतर्गत सागुनढ़ाप धान खरीदी केंद्र में फर्जी धान खरीदी का मामला उजागर हुआ है। खरीफ सीजन 2024-25 के दौरान यहां लगभग 1514.40 क्विंटल धान की गड़बड़ी सामने आई है, जिसकी अनुमानित वित्तीय हानि करीब 46 लाख 94 हजार रुपये बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, लगभग एक सप्ताह पहले सागुनढ़ाप ग्रामीण सेवा सहकारी समिति (पंजीयन क्रमांक 1274) में किसानों की एक बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में आय-व्यय और धान खरीदी से जुड़े दस्तावेजों की जांच की गई, जिसमें यह गड़बड़ी पकड़ में आई। किसानों का आरोप है कि पूरे फर्जीवाड़े में समिति के अध्यक्ष मथामणी बढ़ाई, खरीदी केंद्र प्रभारी हरिलाल साव और कंप्यूटर ऑपरेटर धर्मेंद्र प्रधान की मिलीभगत है। आरोप है कि इन अधिकारियों ने अपने परिचितों के नाम पर बोगस धान की खरीदी करवाई और नियमों को दरकिनार करते हुए धान की अवैध एंट्री की। इस खुलासे के बाद स्थानीय किसान आक्रोशित हैं और उन्होंने संपूर्ण जांच के साथ दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में कलेक्टर विनय लंगेह ने जानकारी दी है कि उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है और पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment