(महासमुंद) होटल में जुआ खेलते 18 गिरफ्तार
- 23-Oct-25 05:24 AM
- 0
- 0
महासमुंद, 23 अक्टूबर (आरएनएस)। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए बाला जी होटल में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारा। इस दौरान मौके से 17 से 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी में पुलिस ने 7 लाख रुपये से अधिक की नकदी भी जब्त की है।
सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए जुआरियों में शहर के कुछ चर्चित चेहरे, जिनमें स्थानीय नेता और व्यापारी भी शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जुआ खेलने की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। फिलहाल, पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...