(महासमुंद) लाज में युवक ने लगाई फ ांसी, सुसाइड नोट में पिता को पारिवार का ध्यान रखने कहा

  • 03-Oct-23 12:00 AM

महासमुंद , 03 अक्टूबर (आरएनएस)। रायपुर रोड स्थित हिमांशी लॉज में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। यह घटना महासमुंद सिटी कोतवाली का है।मिली जानकारी के अनुसार, मृतक रितेश जैन, 39 वर्ष खल्लारी विधानसभा के ग्राम मामाभांचा का रहने वाला था। वह एक लॉज में रूका हुआ था। उसने दोपहर करीब दो बजे लॉज के एक कमरे में फांसी लगा ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।मृतक के पास से मिला सुसाइड नोटमृतक के जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में उसने अपने पिता तिरलोकचंद को लिखा था कि, मौत के बाद मेरी पत्नी और बच्चों का ध्यान रखना। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।त्रिपाठी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment