(महोबा)एएसपी ने सीओ, थाना प्रभारियों एवं पैरोकारों के साथ की गोष्ठी
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
महोबा 29 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम द्वारा ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस महानिदेशक उप्र द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में पुलिस के समस्त क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों, अभियोजन अधिकारी न्यायालय व कोर्ट मुहर्रिर, पैरोकारों सहित संबंधित शाखा प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर अभियान को सफल बनाने हेतु समीक्षा की गयी। एएसपी सत्यम ने निर्देशित किया कि उप्र शासन की अपराधियों पर जीरों टॉलरेंस की नीति के अंतर्गत महिला संबंधी अपराध एवं पाक्सो एक्ट से संबंधित अपराधों को चिंहित करते हुये प्रचलित मुकदमों में प्रभावी पैरवी कर सजा कराने और न्यायिक कार्यों को समयबद्ध एवं विधि अनुसार सम्पन्न कराने संबधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय, क्षेत्राधिकारी चरखारी उमेश चन्द्र सहित जनपद के समस्त थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे ।
Related Articles
Comments
- No Comments...