(महोबा)एसपी के निर्देश पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

  • 29-Oct-23 12:00 AM

महोबा 29 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में रविवार को पुलिस के समस्त थानों व कार्यालयों एवं पुलिस लाइन में स्वच्छता अभियान चलाकर थाना कार्यालय, बैरक, थाना परिसर, प्रशासनिक भवन, मेस, परिसर एवं विशेषकर खाली पड़े स्थानों पर बेतरतीब उगी हुई घास को काटा गया व गंदगी की साफ सफाई की गयी। थानों पर कार्यरत कर्मियों द्वारा थाना परिसर के साथ-साथ बैरकों, मालखाना, मेस, थाना कार्यालय की साफ-सफाई के साथ शस्त्रों की सफाई भी की गयी साथ ही अभिलेखों को सुव्यवस्थित तरीके से रखा गया तथा आमजनमानस को भी स्वच्छता का सन्देश देकर स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया । वहीं स्वच्छ, समृद्ध व स्वस्थ भारत का संकल्प लिया। बता दें की पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हर रविवार को यह स्वच्छता अभियान चलाया जाता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment