(महोबा)कुलपहाड़ तहसील में अतिशीघ्र हो कृषि मंडी का निर्माण
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
- चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्रमहोबा 29 अक्टूबर (आरएनएस)। चरखारी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर चरखारी विधानसभा के भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। सीएम को भेजे पत्र में कहा गया है कि ग्राम पंचायत पनवाड़ी व बेलाताल को नगर पंचायत घोषित किया जाए। इसकी फाइल कंपलीट सिर्फ केबीनेट से स्वीकृत होना है। इनकी आबादी करीब 20-20 हजार से अधिक है। कुलपहाड़ तहसील में कृषि मंडी का निर्माण अतिशीघ्र किया जाए अभी यहां कोई मंडी नहीं है। चरखारी में स्वीकृत स्पोट्र्स कालेज का बजट शीघ्र स्वीकृत किया जाए। चरखारी क्षेत्र के अस्पतालों में डाक्टर व विद्यालयों में अध्यापकों की कमी के मानक को पूरा किया जाए। बिजली किसानों सीजनल कनेक्शन की अवधि और बढ़ाई जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कटौती अधिक है। इस समय सिंचाई एवं बुवाई का दौर चल रहा है। इस समय बिजली की कटौती कम की जाए। चरखारी और कुलपहाड़ क्षेत्र में अभी हुई तीन दुष्कर्म की घटनाओं पर गैंगस्टर के तहत कार्यवाही कराई जाए। विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने मुख्यमंत्री से इन समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की गुजारिश की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...