(महोबा)छात्र की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाया जाम

  • 31-Oct-23 12:00 AM

- पुलिस कर्मी के साथ भी किया गया अभद्र व्यवहार मारपीट- सीओ व एसडीएम के आश्वासन पर खत्म हुआ जाममहोबा 31 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नकरा-आफतपुरा बस स्टैंड के पास रोडवेज बस ने साइकिल सवार छात्र को टक्कर मारकर कुचल दिया। छात्र की मौके पर मौत हो गई जबकि चालक साइकिल को काफी दूर तक घसीटता ले गया। घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। समझाने पहुंचे दरोगा के साथ अभद्र व्यवहार किया गया और मारपीट कर खदेड़ दिया गया। एसडीएम और सीओ के आश्वासन पर जाम खुला। तब आवागमन बहाल हो सका। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता का कहना है कि उपनिरीक्षक से अभद्र व्यवहार करने वाले लोगों को चिंहित कर कार्यवाही की जाएगी। प्राप्त जाकनारी के अनुसार थाना पनवाड़ी के आफतपुरा गांव निवासी गोपी अहिरवार का पुत्र प्रिंस (13) कस्बे के एक निजी विद्यालय में कक्षा सात का छात्र था। प्रिंस दो बहनों में इकलौता भाई था। प्रिंस सड़क किनारे साइकिल चला रहा था। तभी राठ से सवारियां भरकर झांसी जा रही रोडवेज बस ने छात्र को टक्कर मार दी। उछलकर गिरे छात्र को बस चालक कुचलते हुए निकल गया। जिससे प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी साइकिल बस के आगे के पहिये में फंस जाने से एक किमी. तक घसीटते हुए चली गई। लोगों ने बस का पीछाकर उसे रुकवाया। सूचना पर पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर बस को थाने में खड़ा कराया। परिजनों और ग्रामीणों ने हाईवे पर नकरा-आफतपुरा बस स्टैंड के पास जाम लगा दिया। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहन फंस गए। सूचना पर जाम खुलवाने पहुंचे पनवाड़ी थाने के दरोगा से आक्रोशित भीड़ ने हाथापाई करते हुए खदेड़ लिया। जिससे दरोगा ने किसी तरह भागकर अपने को सुरक्षित किया। सूचना पर उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ अनुराग प्रसाद, सीओ हर्षिता गंगवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाकर शांत कराया। तब रात करीब आठ बजे जाम खुल सका। एसडीएम ने हाईवे पर ब्रेकर बनवाने और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment