(महोबा)जुआडख़ानों पर पुलिस ने छापा मारकर पकड़े 18 जुआरी

  • 26-Oct-23 12:00 AM

- पुलिस अधीक्षक के निर्देश में चलाया जा रहा अभियान- शहर कोतवाली व चरखारी पुलिस ने की कार्यवाहीमहोबा 26 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में जिले में जुआरियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत शहर कोतवाली पुलिस टीम ने देवीदीन कुशवाहा पुत्र पुस्सू, बउआ अनुरागी पुत्र रामआसरे, संजय पुत्र पप्पू अनुरागी, रिंकू श्रीवास पुत्र रामपाल, चंदू अहिरवार पुत्र भजनलाल, तुलसीदास पुत्र हरीलाल, मदन पुत्र चेतराम प्रजापति को नगर पालिका पार्क हमीरपुर चुंगी से पकड़ा। जुआरियों के मालफड़ से 4550 व तलाशी में 1480 रूपया बरामद किया गया। वहीं शहर कोतवाली पुलिस टीम ने हेमंत प्रजापति पुत्र रामसजीवन, राजा पुत्र सफीउद्दीन, साहिल खान पुत्र सब्बीर खान, सत्यम अनुरागी पुत्र प्रभूदयाल, हीरेंद्र प्रजापति पुत्र मूलचन्द्र प्रजापति, नीलेस पुत्र आनन्द साहू को पठा तिगैला के पास से गिरफ्तार किया। जुआरियों के कब्जे मालफड़ से 8,650 व तलाशी में 2,200 रुपए बरामद किए गए। वहीं थाना चरखारी के थानाध्यक्ष गणेश कुमार द्वारा गठित टीम ने सानू खान पुत्र रसूल खान, जगदीश अहिरवार पुत्र पिरागीलाल, दिलीप अहिरवार पुत्र रामकिशन, इकरार अहमद पुत्र स्व. वसीर अहमद, अजय कुमार पुत्र प्रेमनारायन अहिरवार को मुहाल मड़वासन रास्ते के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से मौके पर मालफड़ 900 रुपए व तलाशी में 210 रुपए बरामद किए गए। सभी जुआरियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया ।पुलिस के अभियान से जुआरियों में हड़कंप मचा हुआ है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment