(महोबा)जैतपुर में मानसिक शिक्षक कार्यशाला का हुआ आयोजन

  • 31-Oct-23 12:00 AM

महोबा 31 अक्टूबर (आरएनएस)। मंगलवार को जिले के बीआरसी जैतपुर में एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य शिक्षक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी प्रवेश बाजपेई ने किया। शिक्षक कार्यशाला में मनोचिकित्सकी सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमदास, नैदानिक मनोवैज्ञानिक अंकिता गुप्ता, परीक्षित सेठ (यूनिसेफ) ने विभिन्न प्रकार के नशा एवं बच्चों एवं किशोर के मानसिक स्वास्थ्य के बारे मे विस्तार से बताया गया। जैसे अनिद्रा, अवसाद, बेहोशी के दौरें आना, चक्कर आना, बुद्धि का कम विकास होना, भेद भाव, पूर्व जन्मो का अभिसाप, सिर मे दर्द, माइग्रेन, चिंता, घबराहट, झाड. फूक, ऊपरी शक्ति का प्रभाव, तनाव प्रबंधन, सुसाइड प्रिवेंशन, शराब, गाज़ा, अफीम, ड्रग, धूम्रपान आदि विषय पर जागरूक किया। साथ ही मानसिक स्वास्थ्य विभाग में आकर इलाज कराने और व्याप्त भ्रांति को समाप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यशाला में उपस्थित अध्यापक, कर्मचारियों को पम्पलेट पोस्टर भी वितरण किया गया तथा टेली मानस हेल्प लाइन न0 14416 के जानकारी दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment