(महोबा)न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

  • 31-Oct-23 12:00 AM

- महोबा शहर के ही मुहाल भीतरकोट का मामलामहोबा 31 अक्टूबर (आरएनएस)। कुछ युवकों ने एक युवक से उसके मकान पर कब्जा को लेकर मारपीट की। उसकी पत्नी व पिता के साथ भी गाली गलौज की। न्यायालय के आदेश पर महोबा शहर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिता पुत्रों व अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 452, 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। महोबा शहर के मुहाल भीतरकोट निवासी राजू पुत्र मु. यूसुफ ने न्यायालय में दायर किए वाद में बताया कि 12 अक्टूबर की रात्रि करीब 10 बजे मुहल्ले के ही इजाजुल मास्टर, शब्बीर आदि लोग आए और उसके आवास के बाहर घर की लंबाई चौड़ाई नापने लगे। वह बाहर निकला तो पूछा कि उसका मकान क्यों नाप रहे हो। इसके बाद ये लोग गालियां देने लगे और विरोध करने पर मारपीट के लिए दौड़े। वह अपने घर के अंदर घुस गया। इन लोगों ने कहा कि इस मकान के दो लाख रुपए ले लो नहीं तो वे इसमें जबरन कब्जा कर लेंगे। इसके बाद इन लोगों ने उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया। उसकी पत्नी व पिता ने बीच बचाव किया तो उन्हें भी गाली गलौज करके भगा दिया। इसकी सूचना यूपी 112 को दी पर फोन नहीं लगा। सूचना शहर कोतवाली व रजिस्टर्ड डाक से पुलिस अधीक्षक को दी गई पर कोई सुनवाई नहीं की गई। परेशान युवक ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी इजाजुल मास्टर, उसके पुत्र शब्बीर व कासिम व अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 452, 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment