(महोबा)फाउंडेशन ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक
- 16-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
- जिले के 75 गांवों में आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रममहोबा 16 अक्टूबर (आरएनएस )। बाल विवाह, बाल श्रम एवं उत्पीडऩ, महिला हिंसा को रोकने के लिए ग्रामीणों को गांव-गांव जाकर जागरूक किया जा रहा है। जिले के 75 गांवों में इसका आयोजन किया जाना है। इसी के तहत सोमवार को ललितपुर से आई नुक्कड़ नाटक टीम ने पनवाड़ी विकासखंड क्षेत्र के भरवारा गांव का भ्रमण कर नाटक लोकगीत पंपलेट पोस्टर के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया। सोसायटी फॉर प्रगति भारत संस्थान की क्वालीनेटर लीला एवं प्रियंका के निर्देशन में शंकरलाल रैकवार एंड ग्रुप के कलाकारों द्वारा गांव-गांव जाकर लोगो को जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। साथ ही सरकारी योजनाओं व कानून की भी जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि बाल विवाह, बाल श्रम करवाना एक कानूनन अपराध है। इस मौके पर डायरेक्टर पवन कुमार, रतन लाल, काशीराम, महेंद्र, राजू झा, शंकरलाल कुशवाहा, संस्था की सीडब्लूसी रेखा तिवारी सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...