(महोबा)मकान में घुसकर चोरों ने पार किए नकदी व जेवरात

  • 29-Oct-23 12:00 AM

- मौके पर पहुंची पुलिस ने किया मुआयनामहोबा 29 अक्टूबर (आरएनएस)। चोरों ने एक मकान में धावा बोलकर यहां से नकदी व सोने चांदी के आभूषणों सहित हजारों के माल पर हाथ साफ कर लिया। शिक्षक अपने परिवार के साथ झांसी गया हुआ था। इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना कर इस घटना के जल्द खुलासे का दावा किया है। उधर घटना से आसपास रह रहे लोगों में दहशत व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पनवाड़ी कस्बा के हरपालपुर रोड निवासी उमाशंकर धवार प्राथमिक स्कूल में शिक्षक हैं। वह परिवार सहित झांसी गए हुए थे। तभी रात में चोरों ने उनके घर में धावा बोला और गेट व कमरों के ताले आदि तोड़कर यहां से नकद रुपये के साथ सोने और चांदी के जेवर चोरी कर लिए। पड़ोसियों ने इस घटना की जानकारी फोन से गृहस्वामी को दी इसके बाद ये लोग झांसी से वापस आए। चोरों ने अलमारी में रखा करीब 15 तोला सोने के जेवर सहित अन्य सामान और 80 हजार रुपये नकद पार कर दिया। चोर घर में लगा इन्वर्टर-बैटरी भी उठा ले गए। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना कर घटना के खुलासे का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment