(महोबा)मकान में लगी आग, बड़ा नुकसान होने से बचा
- 26-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
- सूचना मिलने के कुछ ही देर में पहुंची टीम ने बुझाई आग- टीम के साथ मौजूद रहे अग्निशमन अधिकारीमहोबा 26 अक्टूबर (आरएनएस)। आग लगने की सूचना मिलने के कुछ ही देर में मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया जा रहा है। जिससे बड़ा हानि होने से बच रही है। जिले में एक और अग्निकांड का मामला सामने आया। जिसकी सूचना मिलने पर अग्निशमन अधिकरी देवेश तिवारी टीम के साथ पहुंचे और मौके पर मौजूद रहकर आग बुझवाई। जिससे क्षति होने से बच सकी। एक युवक ने फोन से विभाग को सूचना दी कि मोहल्ला हटवारा थाना चरखारी में एक कच्चे मकान में आग लगी है। इस सूचना पर चरखारी फायर यूनिट एवं देवेश तिवारी प्रभारी अग्निशमन अधिकारी फायर स्टेशन सदर से एक यूनिट लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए और तत्काल राहत कार्य शुरू करा दिया। टीम की चौकसी के चलते बड़ा अग्निकांड होने से बच गया। अग्निशमन अधिकारी देवेश तिवारी ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था और क्षति होने से बचाई गई। टीम की सक्रियता व चौकसी की सभी ने सराहना की।इसके पूर्व भी आग की सूचना मिलने पर टीम ने चौकसी दिखाते हुए हजारों की क्षति होने से बचाई।
Related Articles
Comments
- No Comments...