(महोबा)सरदार पटेल जयंती व पुरातन छात्र सम्मेलन संपन्न
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में हुआ आयोजनमहोबा 31 अक्टूबर (आरएनएस)। मुख्यालय के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में सरदार पटेल की जयंती व पुरातन छात्र सम्मेलन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य कमलेश सिंह व संचालन पं जगप्रसाद तिवारी ने किया। विद्यालय के पुरातन छात्र नीरज रावत अधिवक्ता, जूनि. हाईस्कूल बरा के शिक्षक जयनारायण तिवारी, शाश्वत वियोगी को प्रधानाचार्य ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया। अधिवक्ता नीरज रावत ने अपने विद्यार्थी जीवन के संस्मरण सुनाए। उन्होंने कहा कि उन्हें जो भी संस्कार मिले है वह इसी विद्यालय से मिले है। हम सभी को अपने गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए। शिक्षक जयनारायण तिवारी ने कहा कि आज वह जो भी है यहां के गुरुजनों के आशीर्वाद से है। शाश्वत वियोगी ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर विद्यालय के आचार्य व छात्र मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...