(महोबा) जनप्रतिनिधियों के साथ क्षेत्रीय समस्याओं के संबंध में हुई गोष्ठी

  • 30-Oct-23 12:00 AM

- भाजपा जिलाध्यक्ष, जिपं अध्यक्ष सहित अन्य मौजूद रहेमहोबा 30 अक्टूबर (आरएनएस )। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी अपर्णा गुप्ता द्वारा जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ समायिक विषयों पर परिचर्चा हेतु मासिक विचार-विमर्श गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिले में अपराध नियंत्रण, शांति एवं कानून-व्यवस्था, क्षेत्रीय समस्याओं एवं पुलिसिंग में अपेक्षित सुधार आदि विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया, इस दौरान किसी प्रकार की कोई शिकायत व समस्या प्रकाश में नहीं लायी गयी। गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित कर जनहित में प्राप्त सुझावों से जनपद की क्षेत्रीय समस्याओं के निस्तारण हेतु पुलिस व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने में सहायता प्राप्त होगी। साथ ही साथ जनप्रतिनिधियों को महत्वपूर्ण पहलुओं पर पुलिस के दृष्टिकोण से अवगत कराने तथा विचारों के आदान-प्रदान से एक-दूसरे को समझने में सहायक होगी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता, जिपं अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी, राहुल अग्रवाल भाजपा नेता, रोहित कटियार विधायक चरखारी प्रतिनिधि, एएसपी सत्यम सहित सभी सीओ मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment