(महोबा) जुआ खेल रहे 04 जुआरियों को किया गिरफ्तार

  • 30-Oct-23 12:00 AM

- जिले के थाना कबरई पुलिस ने की कार्यवाहीमहोबा 30 अक्टूबर (आरएनएस )। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में जिले में अवैध जुआ/सट्टा के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत प्रभारी निरीक्षक कबरई बीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा गठित टीम के एसआई रामकिशन यादव द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर हारजीत की बाजी लगा रहे जितेन्द्र साहू पुत्र विंदा प्रसाद निवासी अंबेडकर नगर, धनीराम चौहान पुत्र रामकृपाल चौहान निवासी मुहाल झलकारी बाई, विवेक साहू पुत्र परस राम साहू, होरीलाल यादव पुत्र स्व. देशराज निवासीगण मुहाल अंबेडकरनगर को सिद्ध बाबा मंदिर शंकरपुरवा से गिरफ्तार किया गया। जिनकी तलाशी से 450 व मालफड से 5,100 रुपए बरामद किए गए। जुआरियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक कार्यवाही की गयी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment