(महोबा) लखनऊ में सम्मानित किए गए महोबा के शिक्षक

  • 30-Oct-23 12:00 AM

- छात्रवृत्ति परीक्षा में किया सराहनीय कार्यमहोबा 30 अक्टूबर (आरएनएस )। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा वर्ष 2022-23 में सराहनीय कार्य करने वाले सहायक अध्यापक को लखनऊ में सम्मानित किया गया। परीक्षा नियामक प्राधिकारी पीएनपी प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2022-23 में छत्रपाल सिंह यादव सहायक अध्यापक कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय जैतपुर ने छात्रों की राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था, जिस कारण इनके विद्यालय से जिले में सर्वाधिक छात्रों का चयन संभव हुआ है। 29 अक्टूबर 2023 को रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कॉलेज लखनऊ में उप शिक्षा निदेशक डॉ अजय कुमार सिंह द्वारा छत्रपाल सिंह को उत्कृष्ट शैक्षिक सम्मान एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा आप जैसे शिक्षक आगामी भविष्य में छात्र-छात्राओं के बीच शैक्षिक गुणवत्ता में मील का पत्थर साबित होंगे।सम्मानित होने पर साथी शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment