(महोबा) लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
- कब्जे से पीली धातु के आभूषण व नकदी सहित अवैध तमंचा/कारतूस बरामद- थाना खरेला पुलिस टीम ने की कार्यवाहीमहोबा 30 अक्टूबर (आरएनएस )। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में खरेला पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पीली धातु के आभूषण व नकदी सहित अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थानाध्यक्ष खरेला शिल्पी शुक्ला द्वारा धारा 392/323 की घटना के सफल अऩावरण हेतु टीमें गठित की गयी थी। जिसके क्रम में गठित टीम के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरविंद कुमार उपाध्याय व एसआई रमेशचन्द्र त्रिपाठी द्वारा दो आरोपियों विकाश पुत्र संतोष व शैलेंद्र पुत्र देवकरन बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस वे के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 01 मनचली पीली धातु व 01 लाकेट, एक मोबाइल व 4,900 रुपए नकद सहित एक बाइक साइकिल बरामद हुयी। आरोपी शैलेंद्र पुत्र देवकरन के कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। जिसके संबंध में धारा 3/25 आम्र्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और इसके बाद जेल भेजा गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरविंद कुमार उपाध्याय, एसआई रमेशचन्द्र त्रिपाठी, हेका. मो. सरताज आदि शामिल रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...