(महोबा) साइबर फ्रॉड की शतप्रतिशत धनराशि वापस मिलने लौटी मुस्कान
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
- एसपी के निर्देश पर चलाया जा रहा आपरेशन कवचमहोबा 30 अक्टूबर (आरएनएस )। साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर अपराध का शिकार हुए पीडि़त कय्यूम खान निवासी भैरोगंज चरखारी, अजय कुमार खरे खरेला, बृजेश कुमार यादव महोबा, दिलीप सिंह निवासी ऐंचाना की शतप्रतिशत धनराशि क्रमश: 80,000, 70,000, 25,000 व 12,500 कुल 1,87,500 की धनराशि उनके खाते में वापस कराई। शतप्रतिशत रकम वापस मिलने पर पीडि़तों ने पुलिस अधीक्षक व साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना कर धन्यवाद ज्ञापित किया है। बता दें कि लोगों को साइबर ठगी से बचाव व लोगों में साइबर अपराध के संबंध में व्यापक जानकारी प्रदान किए जाने हेतु अभियान ऑपरेशन ज्ञान कवच का संचालन जनपदीय साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा किया जा रहा है, जिसके तहत जनपद के विभिन्न शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में साइबर जागरुकता चौपाल का आयोजन कर लोगों को साइबर साइबर अपराध के प्रति निरंतर जागरुक किया जा रहा है। साइबर टीम में एसआई रवि कुमार सिंह, प्रभारी साइबर सेल, मुख्य आरक्षी भूपेन्द्र सिंह, आरक्षी शैलेंद्र प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...