(महोबा) 19 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ आरोपी को पकड़ा
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
- अवैध गांजा तस्करों के विरुद्ध लाया जा रहा अभियानमहोबा 30 अक्टूबर (आरएनएस ) पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध गांजा की बिक्री एवं तस्करी करने वाले तथा उसमे संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। थाना कबरई प्रभारी निरीक्षक बीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम के एसआई रामेंद्र कुमार गौतम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर आरोपी राजकुमार सिंह उर्फ राजू पुत्र रुप सिंह निवासी ग्राम छानीकला को टैक्सी स्टैंड पंचायत भवन के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 19 किलो 300 ग्राम हरा पत्ती गांजा अवैध बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद उसे जेल भेजा गया। पुलिस के अभियान से आरोपियों में हड़कंप मचा हुआ है।
Related Articles
Comments
- No Comments...