(मिर्जापुर)अज्ञात वाहन की टक्कर से अज्ञात महिला की मौत

  • 29-Oct-23 12:00 AM

हलिया, मीरजापुर 29 अक्टूबर (आरएनएस)। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के रींवा मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित महेशपुर गांव के पास शुक्रवार की देर रात किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक साठ वर्षीय अज्ञात महिला की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव की शिनाख्त कराने का पूरा प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी।? इस संबंध में थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद सरोज ने बताया कि शनिवार को पंचनामा भरकर मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत अज्ञात महिला कुछ विक्षिप्त थी अक्सर सड़क पर घूमती रहती थी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment