(मिर्जापुर)अधिवक्ता ने कटरा कोतवाली के मुंशी और कांस्टेबल पर लगाया अभद्रता का आरोप, साथियों में आक्रोश
- 03-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
मीरजापुर 3 अक्टूबर (आरएनएस)। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता प्रशांत कुमार त्रिपाठी ने कटरा कोतवाली के मुंशी एवं कांस्टेबल पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। उन्होंने बताया है कि वह दीवानी न्यायालय में आठ वर्षों से विधि व्यवसाय कर रहे हैक्व। मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024 को रात्रि लागभग 9 बजे वह थाना कोतवाली कटरा पर अपने मुवक्किल के काम से गये हुए था। जहां मौजूद मुंशी व ठा अन्य सिपाही द्वारा अभद्रता का व्यवहार करते हुए कहा गया यहां क्लाइंट- क्लाइंट मत करिये जो करना है न्यायालय में करें यहां के राजा हम हैÓ यहां से भाग जाओ उन्होंने आरोप लगाया है कि दोनों सिपाहीयों के दुव्र्यवहार से उन्हें काफी ठेस पहुंचा है। उन्होंने दोनों सिपाही के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...