(मिर्जापुर)अपर आयुक्त प्रशासन ने अनुश्रवण समिति की बैठक कर की समीक्षा

  • 24-Sep-25 12:00 AM

मीरजापुर 24 सितंबर (आरएनएस)। मण्डलायुक्त विंध्याचल मंडल बालकृष्ण त्रिपाठी के निर्देश के अनुपालन में अपर आयुक्त प्रशासन डॉ विश्राम की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक मीरजापुर मायाराम, जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र, जिला विद्यालय निरीक्षक भदोही, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मीरजापुर अनिल कुमार वर्मा, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी सुधीर सिंह, एवं नगर निकाय व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिला लेखा परीक्षा अधिकारी ने अपर आयुक्त को अवगत कराया गया कि इन अधिकारियों के नियंत्रण में संचालित विभिन्न संस्थाएं यथा सहायता प्राप्त माध्यमिक, जूनियर, हाई स्कूल, नगर निकाय, निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों पर अधिकांश आपत्तियां लंबित हैं जिसमें त्रुटि पूर्ण वेतन निर्धारण, दोहरा भुगतान, मनमाना व्यय करते हुए व्यय प्रमाणक न दिखाना, नगर निकायों में मानक के विपरीत निर्माण कार्य करना व मनमाने दर पर स्ट्रीट लाइट लगवाने इत्यादि की आपत्तियों सम्मिलित हैं, जिस पर अपर आयुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यदि नियमानुसार आपत्तियां सही पाई जाती है तो वसूली की कार्रवाई की जाए साथ ही विभिन्न संस्थानों पर आपत्तियां लम्बित रहने पर विशेष कर माध्यमिक व जूनियर शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य व लिपिको का वेतन रोकने का निर्देश दिया। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र, व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत चोपन, ओबरा, चुर्क, दुद्धी के अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अगली बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया। ए.एस. जुबली इंटर कालेज, आदर्श इंटर कालेज विसुन्दरपुर, हिंदू बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, आदर्श शिक्षा सदन, उच्च माध्यमिक विद्यालय चन्दईपुर एवं सर्वोदय इंटर कालेज अघवार पर अधिकाधिक आपत्तियां लंबित रहने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा इन आपत्तियों के निस्तारण हेतु एक माह का समय दिया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment