(मिर्जापुर)अपर जनपद न्यायाधीश ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार का किया शुभारम्भ

  • 10-Oct-24 12:00 AM

मीरजापुर 10 अक्टूबर (आरएनएस)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के कार्ययोजना 2024-25 के तहत जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मुख्य चिकित्साधिकारी के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानन्द हाल में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस एवं मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार का शुभारम्भ डीएलएसए सचिव, अपर जनपद न्यायाधीश विनय आर्या एवं डिप्टी मुख्य चिकित्साधिकारी डा मुकेश प्रसाद ने किया। डीएलएसए सचिव, अपर जनपद न्यायाधीश विनय आर्या ने उपस्थित मुख्यालय, सीएचसी, पीएचसी के समस्त डार्टस को सम्बोधित करते हुए बताया कि आधुनिक युग में भाग दौड़ की जीन्दगी में प्रत्येक व्यक्ति तनाव में होता है और वह डिप्रेश्न, अवसाद, तनाव में होता है। रोगी को बार बार नकारात्मक विचारों का आना, अंजाना भय, कुछ अनहोनी होने के विचारों का आना आता रहता हैं। तनाव मुक्त होने के लिए समय से मन: चिकित्सक से इलाज कराना आवश्यक है। मानसिक एवं तनाव को दूर करने के लिए समय समय पर चिकित्सक के सम्र्पक में रहना चाहिए उन्होने डिप्टी सीएमओ को निर्देशित किया कि मानसिक रोग इलाज के सन्दर्भ व्यापक प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करें। मानसिक रोगियों को यदि किसी भी प्रकार दिक्कत आती है तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में एक प्रार्थना पत्र देकर सहायता प्राप्त कर सकता है। डिप्टी सीएमओं डा मुकेश प्रसाद ने उपस्थित सभी डार्टस को सम्बोधित करते हुए बताया कि मानसिक रोगियों की संख्या अन्य रोगियों की तुलना में ज्यादा है। इस रोग का पहचान नींद कम आना या अत्यधिक आना, अंजाना भय, काल्पनिक आवाजों की सुनाई देना, भूत प्रेत का डर, आत्महत्या की भावना या आत्महत्या का प्रयास करना, किसी काम में मन न लगना, रोने की इच्छा होना, झुझलाहट एवं अत्यधिक आकामक्ता, शारीरिक नुकसान पहुंचाना जैसे लक्षण होते है। ऐसे मानसिक रोगियों का इलाज साइकॉस्टि द्वारा मण्डलीय चिकित्सालय में नि:शुल्क होता है। मानसिक स्वास्थ्य दिवस एवं मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार मेएसीएमओ डा अनिल कुमार ओझा, एनएचएम डा अजय सिंह, डा अवधेश कुमार सिंह, डा आरके राय, डा राजन सिंह एवं अन्य विशेषज्ञ डार्टस ने मानसिक रोग और स्वाथ्य व इलाज पर अपने अपने विचारों को विस्तार से व्यक्त किए। मानसिक स्वास्थ्य दिवस एवं मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, एएनएम, फील्ड वर्कर, उपस्थित होकर सहयोग दिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment