(मिर्जापुर)अलग-अलग हादसे में छह घायल, दो गंभीर

  • 08-Oct-24 12:00 AM

राजगढ, मीरजापुर 8 अक्टूबर (आरएनएस )। राजगढ़ थाना क्षेत्र में अलग-अलग हुए बाइक दुर्घटना में एक महिला सहित 6 लोग घायल हो गए। राहगीरों एवं पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया गया। घायलों में दो की हाल गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया गया। खम्हरिया गांव निवासी 30 वर्षीय अखिलेश, 28 वर्षीय नवनीत सोनवर्षा गांव के पास अनियंत्रित बाइक से गिरकर घायल हो गए। वहीं दूसरी घटना में बिसहार निवासी 32 वर्षीय महेश को सामने से बाइक से पहुंचे जोगनी निवासी 18 वर्षीय अवधेश ने टक्कर मार दिया। जिसमें दोनों गिरकर घायल हो गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जिनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया। तीसरी घटना में 35 वर्षीय चंदा देवी निवासी ददरा पहाड़ी बाइक से गिरकर घायल हो गई। चौथी घटना में बंदरदेवा निवासी राकी 16 वर्ष बाइक से गिरकर घायल हो गए। सभी घायलों को राजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया है। आकस्मिक ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉ. महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। आमने-सामने के टक्कर में घायल अवधेश एवं महेश की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment