(मिर्जापुर)आकाशीय बिजली की चपेट में आकर किशोरी हुई अचेत

  • 17-Jun-25 12:00 AM

मीरजापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के नौगांव गांव में सोमवार की रात एक किशोरी आकाशीय गर्जना की चपेट में आ गई। घर की छत पर मोबाइल चला रही 15 वर्षीय किशोरी पर अचानक बादलों की तेज गरज का ऐसा असर हुआ कि वह मोबाइल में झटका लगते ही दूर जा गिरी और बेहोश हो गई। परिजन घबरा गए और उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज लेकर पहुंचे, जहां रातभर उपचार चला। नौगांव गांव निवासी रामेश्वर की पुत्री गीता के घर सोमवार को बारात आई थी। देर रात करीब ढाई बजे वह दूसरे तल पर बैठकर मोबाइल चला रही थी। उसी दौरान तेज आकाशीय बिजली चमकी और बादल गरजने लगे। परिजनों ने बताया कि गरज के साथ ही मोबाइल में तेज झटका महसूस हुआ। जिससे वह असंतुलित होकर गिर पड़ी और अचेत हो गई।किशोरी को सीएचसी लालगंज लाया गया। जहां डॉ पंकज, चीफ फार्मासिस्ट एसएन सरोज और वार्ड बॉय राजेश बिंद की टीम ने तत्काल उपचार शुरू किया। हालत सामान्य होने पर मंगलवार सुबह उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment