(मिर्जापुर)आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पशुपालक झुलसा, एक भेड़ की मौत दो गंभीर रूप से झुलसी

  • 07-Oct-25 12:00 AM

मीरजापुर। जिले के ड्रमंडगंज क्षेत्र के सुगहा जंगल में भेड़ और बकरियों को चराने गया पशुपालक मंगलवार दोपहर में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसकर अचेत हो गया। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक भेड़ की मौत हो गई और दो भेड़ गंभीर रूप से झुलस गई। क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह ग्राम पंचायत के कठारी बस्ती निवासी अभिमन्यु पाल अपनी भेड़ और बकरियों को चराने के लिए गांव के अन्य चरवाहों के साथ सुगहा जंगल की ओर गए थे दोपहर में गरज चमक के साथ बारिश शुरू होने पर भेड़ और बकरियां बरगद के पेड़ के नीचे आकर खड़ी हो गई पशुपालक भी पानी से बचने के लिए बरगद के पेड़ नीचे आकर खड़ा हो गया। उसी दौरान बरगद के पेड़ के पास आकाशीय बिजली गिर पड़ी। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पशुपालक अभिमन्यु झुलसकर अचेत हो गया। आकाशीय बिजली से एक भेड़ की मौत हो गई वहीं दो भेड़ गंभीर रूप से झुलस गई। कुछ दूर पर मौजूद पशुपालक के साथ में गये गांव निवासी चरवाहा शिवराम पाल ने घटना की सूचना पशुपालक के परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे पशुपालक के भतीजे पारसनाथ पाल गंभीर रूप से झुलसे पशुपालक को उपचार हेतु ड्रमंडगंज स्थित एक क्लीनिक में भर्ती करवाया जहां पशुपालक का उपचार किया जा रहा है हालत सामान्य बताई जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment