(मिर्जापुर)आकाशीय बिजली गिरने से किशोर की मौत
- 01-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
मीरजापुर 1 अक्टूबर (आरएनएस)। हलिया थाना क्षेत्र के उमरिया गांव में बुधवार को दोपहर गरज चमक के साथ बिजली गिरने से एक किशोर की मौत हो गई। स्थानीय थाना क्षेत्र के उमरिया गांव निवासी सत्यम (17 ) कच्चे मकान के बरामदे में बैठा था बुधवार दोपहर गरज चमक के साथ बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई परिजनों ने आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए जहां पर चिकित्सा ने देखते ही मृत घोषित कर दिया मौत की सूचना पर माता उर्मिला तथा पिता राम शिरोमणि का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। मृतक पंडित राज नारायण इंटर कॉलेज मुड़पेली में कक्षा 11 का छात्र था दो भाइयों में सबसे छोटा था। इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी अवधेश कुमार का कहना है कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई है। मौत की सूचना पुलिस को नहीं है। परिजन लिखित सूचना देकर बगैर पीएम कराए डेड बॉडी को घर लेकर चले गए।
Related Articles
Comments
- No Comments...