(मिर्जापुर)आदि शक्ति मां स्वरूपा कल्याण करने वाली की शक्ति अद्वितीय है : स्वामी पवन कुमार महाराज
- 03-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
लालगंज,मीरजापुर 3 अक्टूबर (आरएनएस)। धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज तथा पूज्य स्वामी वेदांती जी के महाराज की कृपा पात्र शिष्य पूज्य स्वामी पवन कुमार महाराज जी प्रचार मंत्री धर्म संघ काशी द्वारा अधिवक्ता सभागार में साप्ताहिक कार्यक्रम के प्रथम दिन कहां की आदि शक्ति मां स्वरूपा कल्याण करने वाली की शक्ति अद्वितीय है उनकी कृपा से जनकल्याण होता है कहां की नवदुर्गा 9 दिन में विभिन्न रूपों में अवतरित होकर जनमानस का कल्याण करती है। यह प्रवचन सप्ताह के प्रथम दिन उपरौध अधिवक्ता सभागार में व्यक्त किया ।प्रवचन के दौरान स्वामी पवन कुमार जी महाराज ने कहा कि आदिशक्ति स्वरूपा जन कल्याणकारी है पाप का नाश करने वाली मोक्ष दायिनीहै। मां की कृपा जिस भक्ति पर हो जाए उसका इस जग से उद्धार हो जाएगा। इस अवसर पर उपरौध अधिवक्ता समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रभु नाथ दुबे, चंद्रदत्त त्रिपाठी. राजकुमार पांडे. धनेश्वर गौतम. अनिल शुक्ला. राकेश दुबे. पन्नालाल सिंह जीत नारायण दुबे. श्रीकांत तिवारी. विनोद तिवारी. विपिन तिवारी. हृदय शंकर चतुर्वेदी. आदि भारी संख्या में अधिवक्ताओं के साथ भक्तगण उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...