(मिर्जापुर)उपरौध अधिवक्ता समिति ने ग्राम न्यायालय के संचालन के लिए मुख्यमंत्री को सौंपा पत्रक

  • 31-Oct-23 12:00 AM

हलिया, मीरजापुर 31 अक्टूबर (आरएनएस)। उपरौध अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार शुक्ल ने नारी शक्ति कार्यक्रम में सोमवार को लालगंज के बापू उपरौध इंटर कालेज के सामने स्थित मिलिट्री के मैदान में आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्रक सौंपते हुए लालगंज तहसील में ग्राम न्यायालय के संचालन की मांग किया है। सौपे गये पत्रक में बताया कि लालगंज में ग्राम न्यायालय लम्बे समय से फर्नीचर का अभाव दिखाकर संचालित नहीं किया जा रहा है जबकि इसके लिए कई बार जिलाधिकारी को पत्रक ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन आज तक ग्राम न्यायालय का संचालन शुरू नहीं किया जा सका है, जबकि ग्राम न्यायालय का संचालन शुरू कराना जनहित में आवश्यक है। ग्राम न्यायालय का संचालन तहसील लालगंज में शुरू हो जाने पर वादकारियों व अधिवक्ताओं को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इसके साथ ही महिला विश्वविद्यालय स्थापित कराया जाए जिससे बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर ना जाना पड़े। लालगंज तहसील के अंतर्गत कोई महिला विश्वविद्यालय नहीं है जिससे बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए दूर जाना पड़ता है जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही लहंगपुर राजवाहा का जीर्णोद्धार कराया जाना आवश्यक है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment