(मिर्जापुर)एकता दिवस के रूप में मनाया गया लौह पुरुष का जयंती समारोह आयोजित किए गए विविध प्रकार के कार्यक्रम
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
केन्द्रीय राज्यमंत्री ने भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी प्रतिमा पर किया पुष्प अर्पित-राष्ट्रीय एकता दिवस पर मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय एकता व अखण्डता के प्रति दिलायी शपथमीरजापुर 31 अक्टूबर (आरएनएस)। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 148 जयंती के अवसर पर सरदार पटेल चैराहा भरूहना पर भव्य पुष्पर्चन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर सांसद राज्यसभा रामसकल, विधायक छानबे श्रीमती रिकी कोल, मंडलायुक्त डॉ मुथुकुमार स्वामी बी, उप पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने भी पुष्प अर्पित किया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों ने एक ऐतिहासिक परंपरा की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जयंती के अवसर पर सरदार पटेल चैराहा भरूहना पर एकत्रित होकर हम सभी पुष्पार्चन करते हैं और आज उसी क्रम में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 148वीं जन्म जयंती के अवसर पर संपूर्ण मीरजापुर यहां एक जगह इक_ा हुआ है और एक साथ मिलकर हम लोग लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी को पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं, श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने भारत की रचना की और अखंड राष्ट्र बनाया लेकिन एक भारत, श्रेष्ठ भारत भी बने यही उनका सपना था और आज के इस दिन पर हम सभी को मिलकर एक संकल्प लेना चाहिए कि अगले 25 वर्षों में हम अपने एक भारत को विकसित भारत बनाकर दिखाएंगे और हम सभी मिलकर इस सपने को अपनी योगदान से पूरा करेंगे।दूसरी ओर लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयंती के अवसर पर मण्डलायुक्त डॉ मुथुकुमार स्वामी बी ने लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मण्डलायुक्त द्वारा राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के प्रति शपथ दिलाई गई। आयुक्त कार्यालय में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये मण्डलायुक्त ने कहा कि दूर दर्शिता सोच के थे सरदार बल्लभ भाई पटेल। उन्होने कहा कि अंग्रेजों से आजादी मिलने के बाद आन्तरिक रूप से भी आजादी पाने व देश की एक जुटता में भी काफी संर्घष था जिसे भारत में छोटे-छोटे राज्यो की एकजुटता भारत में विलय कराने की जिम्मेदारी सरदार पटेल सौपी गयी जो अपने विवेक व दूर दर्शिता की दृष्टि से भारत को एकता व अखण्डता के सूत्र में बांधने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि देश के लोगों को एक दूसरे प्रदेश में कार्य करने व प्रशासनिक सेवा से जोड़कर कार्य करने के दृष्टिगत आईसीएस को आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) में तब्दील करने की सोच सरदार पटेल की ही थी उसी देन है कि आज किसी भी प्रदेश का भारतीय प्रशासनिक सेवा व पुलिस प्रशासनिक सेवा में चयनित लोग हर प्रदेश में रहकर कार्य कर रहें। उन्होने कहा कि आज हम सभी का कर्तव्य है कि भारत रत्न लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के आदर्शो का अनुश्रवण करते हुये पूरी पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ कार्य करे ताकि प्रदेश व देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया जा सके। इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र, अपर आयुक्त आयुक्त प्रशासन अभय पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय सहित आयुक्त कार्लालय के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता अखण्डता व देश की सुरक्षा बनाये रखने के दृष्टिगत शपथ दिलायी तथा कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी जो जिस पद पर विराजमान है अपने कतव्र्यो का निर्वहन पूरे ईमानदारी व निष्ठा के साथ करे ताकि दूर दराज से आने वाले गरीब जनता को उन्हे अनुमन्य होने वाली योजनाओं का लाभ सही ढंग से समय पर मिल सकें। उन्होने कहा कि सरदार पटेल केवल भारत का एकीकरण ही नही किया बल्कि स्वतंत्रता आन्दोलन एवं सविधान निर्माण में विशिष्ट भूमिका निभाई। उन्होने भारत के पहले गृहमंत्री के रूप में कुशलता व अपनी दक्षता से सामना करते हुये आजादी के बाद उत्पन्न होने वाली चुनौतियों को मजबूती से सामना करते हुये भारत की मजबूत नीव रखी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी न्यायिक चुनार विजय नारायण सिंह, डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ यादव, जिला खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।बाक्स मैटर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी रही लौह पुरुष की जयंती की धूममीरजापुर(आरएनएस)। सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती अवसर पर नगर सहित जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भी विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए इस दौरान लोगों ने श्रद्धापूर्वक लोह पुरुष को याद करते हुए उनकी कृतियों का बखान किया। राजगढ़ संवाददाता के अनुसार राजगढ़ क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर लौह पुरुष की जयंती मनाई गई। रन फॉर यूनिटी के तहत हरी झंडी दिखाकर स्कूली बच्चों द्वारा दूर की प्रतियोगिता कराई गई और बच्चों को सम्मानित भी किया गया। खंड विकास अधिकारी राजगढ़ रमाकांत ने ब्लॉक परिसर में सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। कहा उनके आदर्शों पर सभी को चलना चाहिए। धनसीरिया में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण पर किया। इसके बाद रन फॉर यूनिटी की तहत दौड़ लगाया गया और परिसर की साफ सफाई की गई। किसान कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष देवशरण सिंह और डॉक्टर अरविंद सिंह पटेल ने पटेल नगर की त्रिमुहानी पर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।हलिया संवाददाता के अनुसार हलिया विकास खंड, थाना परिसर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, वन विभाग कार्यालय सहित निजी संस्थानों में मंगलवार को भारत के एकता के शिल्पी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर 148 वीं जयंती मनाई गई। आम्बिका देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पंवारी कला, यूओ कान्वेंट स्कूल कोटा शिव प्रताप सिंह आदि संस्थानों में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। लोगों ने लौहपुरुष के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी कृतियों को याद किया। इस मौके पर थाना परिसर में थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ कामेश्वर तिवारी, वन रेंज कार्यालय पर डिप्टी रेंजर सीपी तिवारी, ड्रमंडगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज, वन रेंज कार्यालय ड्रमंडगंज में वन क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र कुमार तिवारी, बीआरसी कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाशचंद यादव, उच्च प्राथमिक विद्यालय हलिया में प्रभारी प्रधानाध्यापक अजीत कुमार यादव, उच्च प्राथमिक विद्यालय बैधा में प्रभारी प्रधानाध्यापक आनंद सिंह , प्राथमिक विद्यालय हलिया में विजय सिंह आदि ने जयंती मनाई।
Related Articles
Comments
- No Comments...