(मिर्जापुर)एक सप्ताह से बस्ती का जला ट्रांसफार्मर, अंधेरे में जीवन बिताने को मजबूर ग्रामीण
- 10-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
मडि़हान, मीरजापुर। मडि़हान थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रजौहा स्थित पोखरा में लगा 25 के बीए ट्रांसफार्मर एक सप्ताह पहले जल गया है। सैकड़ो की आबादी वाली बस्ती अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबुर,पीने के पानी के लिए दर दर भटक रहे है ग्रामीण। गांव निवासी मोहम्मद अब्दुला ने बताया कि गांव के पोखरा बस्ती में लगभग 30 रियासी मकान है।जहां की कुल आबादी 200 के ऊपर की है।बस्ती में विद्युत सप्लाई हेतु 25 के बीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, जो 30 सितंबर की सुबह किन्हीं कारणों से जल गय। गांव के ही अरविंद पटेल ने विद्युत विभाग के पोर्टल पर आनलाइन शिकायत संख्या यूपी 01102500884 दर्ज कराई है। जबकि विद्युत विभाग द्वारा 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदलने का दम भरा जाता है। जिसकी पोल रजौहा बस्ती खोलती दिखाई पड़ रही है।शिकायत के बाद भी ग्रामीण अपनी बदहाली पर आशु बहाने को मजबूर है।बस्ती निवासी विशाल जायसवाल ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही से पीने के साफ पानी के लिए दूर तक जाना पड़ रहा है। विद्युत उपकेंद्र मडि़हान के अवर अभियंता जगजीवन राम ने बताया कि पीआर बनाकर वर्कशॉप भेज दिया गया है
Related Articles
Comments
- No Comments...