(मिर्जापुर)एम पैक्स सदस्यता अभियान में लालगंज ने मारी बाज़ी मिला प्रथम स्थान
- 13-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
लालगंज, मीरजापुर?। सहकारी समितियों में चल रहे एम पैक्स सदस्यता अभियान में लालगंज विकास खंड में कुल छ: समितियां 1895 सदस्य बना कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। जो प्रति समितियों में औसत 315 सदस्यो का हैं। लालगंज तहसील क्षेत्र में दो विकास खंड लालगंज में छ: और हलिया में 10 सहकारी समितियां है। जिसमें अकेले लालगंज विकास खंड के छ: समितियों में 1895 नए सदस्य बनाए गए हैं। जो प्रति समितियों में 315 का अनुपात है। हलिया विकास खंड क्षेत्र में कुल 10 समितियों में 2517 सदस्य बनाए गए हैं। जो प्रति समितियों का अनुपात 251 का है। यह जानकारी देते हुए एडीओ सहकारिता डाक्टर संजय सिंह ने बताया की एम पैक्स सदस्यता अभियान 12 सितंबर से 12 अक्टूबर के बीच यह सदस्य बनाए गए हैं। उन्होंने बताया की सदस्यता अभियान की तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ाए जाने की जानकारी मिल रही है।उन्होंने बताया कि किसानों के लिए एम पैक्स समिति का सदस्य बन योजना से जुड़कर सहकारिता में शेयरधारक बनने का अच्छा अवसर है। दो सौ से पांच हजार रुपये तक के शेयर ले सकते हैं, इन शेयरों का जो भी लाभांश होगा वह सीधे किसानों के खाते में नियमानुसार मिलेगा। जो पुराने सदस्य हैं उन्हें यह प्रक्रिया करने की आवश्यकता नहीं है लेकिन वह समितियों में जाकर शेयर खरीद सकते हैं। इसका लाभ उन्हें आगे बढ़ रही अंतिम तिथि तक मिलेगी। एडीओ सहकारिता ने बताया कि अभी तक करीब लालगंज में 1895 किसानों ने अपनी सदस्यता ली है। सदस्यता शुल्क 226 रुपये है। इस धनराशि से किसान के नाम सौ-सौ रुपये के दो शेयर, 21 रुपये सदस्यता शुल्क और पांच रुपये पास बुक के लिए जा रहे हैं। यह शुल्क जमा करने वाले किसान समितियों में आजीवन सदस्य रहेंगे। दोबारा सदस्यता शुल्क नहीं जमा करना होगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...