(मिर्जापुर)कमरे में बन्द कर लाखों की चोरी का आरोप, नही दी तहरीर

  • 01-Oct-24 12:00 AM

मीरजापुर 1 अक्टूबर (आरएनएस)। मडि़हान थाना क्षेत्र के लालपुर नौडीहा गांव में सोमवार की रात चोरों ने परिवार को कमरे में बन्द कर चोर लाखों रुपये का सोने चांदी का गहना उठा ले जाने का आरोप लगाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम के छानबीन में कमरे का ताला व चाभी घर से बरामद की। चोरी की घटना को पुलिस संदिग्ध मानकर जांच में जुटी है। संजय सिंह उर्फ डब्बू पटेल का आरोप है कि सोमवार की शाम खाना खाने के बाद परिवार के साथ कमरे में सोने चले गए। देर रात चोर उनके कमरे को बाहर से बन्द कर दिए। अलग कमरे में रखे लाकर से जेवरात उठा ले गए। खटखटाने की आवाज लगने पर बाहर निकलने का प्रयास किया तो दरवाजा बाहर से बन्द था। पास पड़ोस में मोबाइल से फोन कर घटना की जानकारी देने का प्रयास किया, लेकिन किसी का फोन रिसिब नही हुआ। चोरी की जानकारी गांव में फैल गयी। गृह स्वामी ने बताया कि लगभग लाखों रुपये कीमत का गहना चोरी हुआ है, लेकिन कौन कौन गहना चोरी हुआ इसका विवरण नही दे सके। चोरी की जानकारी होते ही पुलिस के हांथ पांव फूलने लगे। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद मामला संदिग्ध लग रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment