(मिर्जापुर)किसान ने गलत पैमाइश का लगाया आरोप, चकबंदी अधिकारी से नक्शा के अनुसार पैमाइश की मांग

  • 18-Jul-25 12:00 AM

मीरजापुर 18 जुलाई (आरएनएस )। क्षेत्र के बंजारी कलां गांव निवासी किसान शिव दान बहादुर सिंह ने चकबंदी लेखपाल और चकबंदी कर्ता पर गलत पैमाइश का आरोप लगाते हुए चकबंदी अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर नक्शा के अनुसार फिर से पैमाइश करने की मांग की है। चकबंदी अधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में किसान ने बताया कि मौजा इंद्रवार के चक संख्या 396 के आराजी नंबर 411रकबा 21 बिस्वा का चक बना हुआ है। लेकिन उक्त चक को हल्का चकबंदी लेखपाल व चकबंदीकर्ता द्वारा नक्शा के अनुसार नही नापा गया है।बचत के रकबा और कुछ नदी में नापकर हमको कम रकबा दिया गया है। जिससे हमारा काफी नुकसान हुआ है। किसान ने चकबंदी अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर नक्शा के अनुरूप फिर से पैमाइश करवाए जाने की मांग की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment