(मिर्जापुर)कृषक नि:शुल्क बीज मिनीकिट प्राप्त करने के लिए करें आनलाइन आवेदन, अन्तिम तिथि 12 अक्टूबर

  • 24-Sep-25 12:00 AM

मीरजापुर 24 सितंबर (आरएनएस)। उप निदेशक कृषि विकेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश सरकार द्वारा कृषि विभाग के अन्तर्गत संचालित सहायतित नि:शुल्क तिलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम के अन्तर्गत अलसी फसल का दो किलोग्राम मात्रा का बीज मिनीकिट नि:शुल्क प्राप्त करने हेतु कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत कृषकों के द्वारा आन लाइन आवेदन के लिए 24 सितंबर 2025 से 12 अक्टूबर 2025 तक किया जायेगा, जो पूरी तरह से पारदर्शी है। आनलाइन आवेदन करने वाले कृषकों को बीज मिनीकिट आवेदन अवधि में प्राप्त आवेदकों को मध्य लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की दशा में आनलाइन लाटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जायेगा। एक कृषक को केवल एक मिनीकिट प्राप्त हो सकेगा। चयनित कृषकों को पीओएस मशीन के माध्यम से राजकीय कृषि बीज भण्डारों से बीज मिनीकिट वितरित कराया जायेगा। अत: इच्छुक कृषक नि:शुल्क बीज मिनीकिट प्राप्त करने हेतु विभाग के पोर्टल ड्डद्दह्म्द्बस्रड्डह्म्ह्यद्धड्डठ्ठ.ह्वश्च.द्दश1.द्बठ्ठ पर अपना आन लाइन आवेदन करें। कृषि विभाग सभी कृषकों से अपील करता है कि वे समय से अपना आवेदन बुकिंग अवश्य करें एवं इस योजना का लाभ उठायें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment