(मिर्जापुर)कैन्सर से पीडि़त मरीजो के लिए संजीवनी बन दान किया प्लेटलेट्स

  • 29-Oct-23 12:00 AM

मीरजापुर 29 अक्टूबर (आरएनएस)। विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्यों ने होमी भाभा कैन्सर हॉस्पिटल लहरतारा वाराणसी में एसडीपी सिंगल डोनर प्लेटलेट्स दान किया दान करने वाले संस्था के अध्यक्ष कृष्णानन्द हैहयवंशी, सहसचिव दीपक गुप्ता सक्रिय सदस्य आदित्य चौरसिया, विनय कुमार ऊमर और आदित्य बरनवाल। मौके में उपस्थित सचिव अभिषेक साहू ने बताया कि हमारी संस्था रक्त और एसडीपी दान को आगे बढ़ाने का संकल्प लेकर जरूरतमंदों के लिए लगातार जागरूक करती आ रही है और समय समय पर जब भी संस्था के सदस्यों का डोनेशन करने का डीयू होता है शिविर आयोजित कर देती है। एक ओर जहां डेंगू जैसे गम्भीर बीमारी में लोगो का प्लेटलेट्स डाउन होता देखा जा रहा है दूसरी ओर ईश्वर की कृपा से विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के जागरूक सदस्य अपना प्लेटलेट्स दान कर रहे है। मौके पर काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब के सचिव राजेश गुप्ता एवं सहसचिव नामित पारिख उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment