(मिर्जापुर)खलिहान में रखी मोटर पंप का सेक्शन तोड़कर उठा ले गए चोर
- 03-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
हलिया, मीरजापुर 3 अप्रैल (आरएनएस )। थाना क्षेत्र के हलिया महादेव गाँव में खलिहान में रखी मोटर पंप का सेक्शन तोड़कर बुधवार की रात चोर उठा ले गए घर से खाना पीना खाकर पहुंचे किसान ने देखा तो मोटर पंप नहीं थी अगल बगल खोज बीन करने पर गेहूं के खेत में फेंका हुआ सेक्शन मिला मोटर पंप नहीं मिला।पीडि़त ने थाने में तहरीर देकर चोरी के खुलासा की मांग की है। हलिया गांव निवासी केशव प्रसाद मिश्र ने दी गई तहरीर में कहा है कि घर से 200 मीटर दूर खलिहान है जहां सिंचाई के बाद मोटर पंप सेक्शन सहित निकाल कर रखा था देर शाम तक खलिहान में बसा था वहां से जैसे ही घर पर खाना खाने तथा दवा खाने आया की इसी बीच चोर सेक्शन तोड़कर मोटर पंप उठा ले गए 12 हजार रुपये की नई मोटर खरीद कर सिंचाई के लिए लगाया था जो चोरी हो गई। पुलिस पीडि़त की तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई है । इसके एक वर्ष पूर्व 20 मई 2023 में केशव प्रसाद मिश्रा के घर का ताला तोड़कर पिछवाड़े से चोरी हुई थी जिसमें लाखों रुपए के जेवरात कपडा आदि सामान चोरी हुई थी मुकदमा दर्ज के बाद भी खुलासा नहीं हुआ किसान ने गांव के एक व्यक्ति पर मोटर पंप चोरी करने का अंदेशा जाहिर किया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...