(मिर्जापुर)खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अन्तर्गत की गई कार्यवाही
- 16-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
मीरजापुर 16 अक्टूबर (आरएनएस ) जिलाधिकारी के निर्देश पर नकली, अधोमानक, नारकोटिक दवाओं की बिक्री, भंडारण पर रोकथाम के लिए औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र ने आज 16 अक्टूबर को चुनार बाजार में संचालित में. न्यू वर्मा मेडिकल ,में.सुभम मेडिकल स्टोर , में.सिंह मेडिकल स्टोर ,जमुई में स्थित पंकज मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया गुणवत्ता की जांच के लिए 4 औषधियों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर औषधि अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने दवा दुकानदारों को निर्देशित किया की शासन द्वारा जो संख्या निर्धारित की गई है उतनी मात्रा में नारकोटिक दवाओं का भंडारण करे और डॉक्टर के पर्चे के माध्यम से ही नारकोटिक दवाओं को बेचे, अगर कोई दवा दुकानदार बिना डॉक्टर के पर्चे के नारकोटिक दवा की विक्री करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी, औषधि निरीक्षक ने थोक दवा दुकानदारों को निर्देशित किया कि केवल लाइसेंस धारक दवा दुकानदारो को ही विक्रय करे।
Related Articles
Comments
- No Comments...