(मिर्जापुर)खेत में लटक रहे हाईटेंशन तार की जद में आने से घास काटने गई महिला झुलसी, हालत गंभीर

  • 23-Oct-25 12:00 AM

*आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम मडि़हान, मीरजापुर 23 अक्टूबर (आरएनएस)। मडि़हान थाना क्षेत्र राजगढ़ के ग्राम सभा धुरकर के पूरवा बकतौरा गांव निवासी 38 वर्षीय कीर्ति पत्नी चंदन गुरुवार के दिन खेत में घास काटने गई घास काटकर घर लौटते समय खेत में लटके रहे हाईटेंशन बिजली तार के संपर्क में आ जाने से महिला झूलस कर घायल हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला प्रतिदिन पशुओं के चारे के लिए खेत में घास काटने जाती थी। गुरुवार को अचानक खेत में लटक रहे बिजली के तार में करंट प्रवाहित होने के कारण महिला तार के संपर्क में आने से गंभीर रूप से झुलस गयी। महिला के साथ खेत पर उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी गए थे जो लटक रहे तार के नीचे से आगे आ चुके थे, लेकिन महिला सिर पर घास का ग_र ली थी। इस वजह से हाईटेंशन तार की जद में आने से महिला के दोनों हाथ बिजली करंट से झूलसकर अलग हो गए। घटना के बाद छोटे बच्चों का चीख पुकार सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे स्वजनों ने ग्रामीणों की मदद से खेत में गंभीर रूप से झुलसी महिला को चारपाई पर लादकर चकरोड तक लाए। बिजली के करंट से झुलसी महिला की तीन संताने हैं सभी नाबालिक हैं अंशिका (12), नेहा (10) व अंश (08) है। खेत पर मां के साथ घास काटने नेहा व अंश गई थी संजोग अच्छा था कि मां के बिजली के तार की जद में आने के बावजूद भी बच्चों ने मां को तड़पते देख मां को बचाने नहीं दौड़े अन्यथा बड़ी घटना घटित हो सकती थी। परिजन निजी साधन से इलाज हेतु जिला चिकित्सालय ले गए, जहां स्थिति नाजुक होने पर डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इस संबंध में सीओ ऑपरेशन मडि़हान मुनेंद्र पाल सिंह ने बताया कि हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से महिला झुलस गई है। परिजन इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गए, जहां स्थिति नाजुक होने पर झूलसी महिला को डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। परिजनों की शिकायत पर संबंधित गुरूदेवनगर पावर हाउस के जेई पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। जांच कराकर संबंधित पर उचित कार्रवाई की जाएगी। उप जिलाधिकारी मडि़हान अविनाश कुमार ने बताया कि हाईटेंशन तार की चपेट में आने एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई है। महिला को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सको ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया है। स्वजनों की शिकायत पर संबंधित बिजली विभाग के जेई पर कार्रवाई हेतु एक्सीएन से बात किया गया है। जांचकरवाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। गंभीर रूप से झुलसी महिला का हर संभव मदद किया जाएगा। कृषक बीमा योजना के तहत भी लाभ दिलवाया जाएगा। -आक्रोशित लोगों ने लगाया सड़क पर जामहाईटेंशन बिजली की तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसी महिला के स्वजनों व ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने गुरुदेव नगर स्थित पावर हाउस का घेराव किया। पावर हाउस पर बिजली विभाग का कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। ग्रामीण जेई को मौके पर बुलाने के लिए अड़े रहे। लेकिन जेई मौके पर नहीं आये। आक्रोशित ग्रामीणों ने मिर्जापुर घोरावल संपर्क मार्ग पर जाम लगा दिया जिससे सड़क दोनों तरफ वाहनों की लंबी के कतारे लग गई। सूचना पर पहुंचे मडि़हान थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम हटवाया जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतारे लग गई थी। क्योंकि मामला राजगढ़ थाना क्षेत्र का था इस वजह से पुलिस ने स्वजनों को एक लिखित तहरीर राजगढ़ थाने में देने को कहा जिससे उचित कार्रवाई हो सके।-एक घंटे बाद भी नहीं पहुंची एम्बुलेंसहाई टेंशन तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसी महिला के इलाज के लिए एंबुलेंस का 01 घंटे इंतजार के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची।थक हार कर परिजनों ने निजी साधन से इलाज के लिए महिला को ले गए। समय से एंबुलेंस न पहुंचने से ग्रामीण आक्रोशित है।गौरतलब हो कि पिछले महीने सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल चंदन अभी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं है जो अपने पैरों पर चल भी नहीं पता। वही हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पत्नी कीर्ति गंभीर रूप से झूलस गई है जो जिंदगी और मौत से जूझ रही है। वही छोटे-छोटे बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है, पति चंदन दु:ख के मारे कुछ भी बोलने से कतरा रहा है। वहीं इस मडि़हान थाने में तैनात महिला आरक्षी ईशा यादव ने इक_ा भीड़ पर गलत कमेंट किया जिस पर परिजन आक्रोशित हो गये। ग्रामीणों ने कहा कि परिवार के सदस्यों पर दु:खों का पहाड़ टूटा है वहीं महिला आरक्षी के द्वारा गलत कमेंट किया जा रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment