(मिर्जापुर)खेलकूद में न्याय पंचायत राजगढ़ का रहा दबदबा
- 26-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
राजगढ़, मीरजापुर 26 अक्टूबर (आरएनएस)। विकासखंड राजगढ़ के जमुहार में आज 69वीं ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता विकास खंड राजगढ़ के उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुहार में खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में आयोजित हुई।क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके किया गया। क्रीड़ा प्रतिभागियों ने मुख्य अतिथि को परेड सलामी देते हुए खेल प्रारम्भ की अनुमति मांगी।विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत प्राथमिक स्तर पर 50/100 मीटर बालक, बालिका वर्ग में पुनीत प्राथमिक विद्यालय कोदवारी व रोशनी कुमारी, सुनीता सं.वि.धौहां, प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में बालक, बालिका वर्ग में लवकुश सं.वि.धौहां, मानसी सं.वि.गोल्हनपुर प्रथम स्थान प्राप्त किये। कबड्डी प्रतियोगिता में न्याय पंचायत राजगढ़ का दबदबा रहा।गोला-फेंक प्रतियोगिता में अम्बुजा गौड़ और अनीता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। योग प्रदर्शन में उच्च प्राथमिक विद्यालय छीतमपुर ने अद्भुत प्रदर्शन किया। इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में चन्द्रशेखर सिंह, बृजेश पटेल, सुशील सिंह, आलोक सिंह, धंनजय सिंह, बटेश्वर सिंह,कुंवर आकाश,संजय कुमार श्रीवास्तव, आलोक जौहरी,ओम राहुल, रामध्यान, विपेन्द्र सिंह, कल्लू राम, दिलीप सिंह, शक्तिधर,मनोज, सर्वेश,सुमित आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...