(मिर्जापुर)ग्रामीणों के आक्रोश को देख तोड़ा चबूतरा

  • 23-Oct-25 12:00 AM

मीरजापुर 23 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के जिगना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिवारीपुर कुशहा में एक व्यक्ति द्वारा घर में मजार की तरह चबूतरा तैयार झाड़ फ़ूंक किए जाने के मामले में पुलिस ने तत्परता बरतते हुए मामला सुलझा लिया है। बताते चलें कि राम नारायण सिंह उर्फ शोभा सिंह पुत्र राजधर सिंह व रवि सिंह पुत्र श्रीनिवास सिंह निवासीगण तिवारीपुर थाना जिगना द्वारा अपनी बहू पर भूत-प्रेत व झाड़-फूंक के लिए अन्धविश्वास में अपने ही घर के अंदर कमरे में एक चबूतरा बना लिया गया था, जिसका गांव वालों द्वारा विरोध किया जा रहा था। ग्रामीणों का आरोप रहा है कि मजार बनाकर अंधविश्वास फैलाया जा रहा है। जिसकी जानकारी होने पर गांव पहुंची पुलिस टीम की मौजूदगी में उक्त चबूतरे को गांव वालों के सहयोग से स्वयं राम नारायण सिंह द्वारा ही स्वैच्छा से तत्काल हटा दिया गया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी लालगंज ने बताया है कि गांव में शांति व्यवस्था कायम है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment