(मिर्जापुर)ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय पार्षद को जिला बदर करने के अन्यायपूर्ण निर्णय का जताया विरोध
- 08-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
मीरजापुर 8 अक्टूबर (आरएनएस )। सीतापुर में हरगांव से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, भाकपा (माले) के राज्य स्थायी समिति सदस्य व पार्टी के सीतापुर जिला सचिव तथा अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा (बेग्रामस) के राष्ट्रीय पार्षद अर्जुन लाल को जिला बदर करने के अन्यायपूर्ण आदेश के बारे में विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया है। इस दौरान जीरा भारती ने कहा कि सीतापुर जिले के हरगांव में दलित सामाजिक पृष्ठभूमि से आने वाले लोकप्रिय जन नेता अर्जुन लाल का 2021 में जिला पंचायत सदस्य चुने जाने के बाद से लगातार उत्पीडऩ किया जा रहा है। 2022 में भी उन्हें जेल भेजा गया था। जन प्रतिनिधि और भाकपा (माले) नेता के रुप में अर्जुन लाल जनता के मुद्दों पर लगातार मुखर रहे हैं और लोकतांत्रिक तरीकों से प्रशासन को घेरते रहे हैं। हरगांव ब्लॉक स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक धरना-प्रदर्शन करने, भ्रष्टाचार की मुखालफत करने सहित दलितों, गरीबों व किसानों को न्याय दिलाने के लिए उनके संघर्षो का नेतृत्व करते रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव 2021 से लेकर विगत लोकसभा चुनाव 2024 में अर्जुन लाल ने विपक्ष की मजबूती के लिए काम किया। इस नाते वे प्रभावशाली शक्तियों की आखों की किरकिरी भी बने। उनके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई वास्तविकता से परे, मनगढंत व झूठे आरोपों पर आधारित है। पूर्वाग्रह युक्त होकर उनकी आपराधिक छवि गढऩे की कोशिश की गई है, जो वास्तविकता से रती भर भी मेल नहीं खाती है। उनका सार्वजनिक व व्यक्तिगत जीवन साफ-सुथरा है। उन्हें फंसाने के लिए मुकदमों में फर्जी नामजद किया गया। कहा इस कार्रवाई को वापस नहीं लिया गया तो हम सभी विरोधी प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान काफी संख्या में संगठन से जुड़े हुए लोग मौजूद रहे हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...