(मिर्जापुर)चोरों ने बोला धावा

  • 09-Oct-24 12:00 AM

लालगंज, मीरजापुर(आरएनएस)। स्थानीय थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत कोठी गांव के कोल्हुआ मौजा में बीती रात अज्ञात चोरों ने पक्के मकान के दरवाजे में लगा ताला खोलकर एलईडी टीवी के साथ नगदी चुरा ले गए। बुधवार सुबह गृह स्वामी मकान में लगे दरवाजे को खोलकर देखा तो पलंग पर रखा कपड़ा और बाक्स में रखा सामान इधर-उधर बिखरा देख होश उड़ गये। टीवी और नकदी गायब होने की जानकारी होते ही पीआरबी 112को सूचित किया। सूचना मिलने पर पीआरबी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने में जुट गई। पीडि़त कोल्हुआ निवासी राधेश्याम दुबे ने लहंगपुर चौकी पहुंचकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पीडि़त ने बताया कि बीती रात हम घर से कुछ दूर पाही पर सोने गया था बाकी घर के सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे कि अज्ञात चोर मकान के दरवाजे पर लगे ताला खोलकर एलईडी टीवी 32इंच का और बॉक्स में रखा 10000 रुपए लेकर चंपत हो गये । सबसे बड़ी बात तो यह है कि मकान के दरवाजे में लगे ताला को खोलकर सामान निकालने के बाद फिर से ताला बंद कर अज्ञात चोर फरार हो गए। चोरी की घटना से गांव में दहशत व्याप्त है। इस संबंध में चौकी प्रभारी विजय कुमार राय ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर कार्रवाई की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment