(मिर्जापुर)छेडख़ानी व जान से मारने की धमकी का दर्ज कराया मुकदमा
- 17-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
मीरजापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक पर छेडख़ानी व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए सोमवार की देर रात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।दी गई तहरीर में युवती ने आरोप लगाया कि बीते सात जून की शाम को घर के पास नदी के घाट पर कपड़ा धुलाई करने गई थी।उसी दौरान हलिया थाना क्षेत्र के बेदउर गांव निवासी विकास मोटरसाइकिल से आया। नदी घाट पर मुझे अकेली देखकर मेरा हाथ पकड़कर छेडख़ानी करने लगा। शोरगुल मचाने पर युवक जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। पुलिस ने युवक के विरुद्ध छेडख़ानी व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि युवती की तहरीर पर हलिया थाना क्षेत्र के बेदउर गांव निवासी विकास के विरुद्ध छेडख़ानी व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...